‘संविधान खत्म हो जाएगा, कितना बड़ा जुमला था’

0
  • BJP सांसद किरण चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

Parliament: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि ‘संविधान खतरे में है’ एक बहुत बड़ा जुमला था। सच्चाई ये है कि केवल एक जाति विशेष को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के लोग ये काम कर रहे थे जिसमें वे सफल नहीं हो पाए। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया। अमित शाह ने राज्यसभा में बड़े विस्तार से बिंदु दर बिंदु सारी बातें बताई कि हमारे संविधान निर्माता जब संविधान बना रहे थे, खासकर अंबेडकर जी तो उनका समय-समय पर अनादर किया गया। अब वे (कांग्रेस) झेप मिटाने के लिए विरोध कर रहे हैं, जब उन्हें पता चल रहा है कि उनका पर्दाफाश हो चुका है।

राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय बीजेपी ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी। फिर अमित शाह जी का अंबेडकर जी पर बयान आया। हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर जी के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग बाबासाहेब अंबेडकर जी के योगदान को मिटाना चाहते हैं। अंबेडकर जी के प्रति उनकी जो सोच है, उसे उन्होंने सबके सामने दिखा दिया है।

‘हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा’

कांग्रेस सांसद ने कहा हमने अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा, लेकिन वो नहीं हुआ और आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है। हम अंबेडकर जी की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे। संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं। इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है, उस पर अमित शाह माफी मांगें और इस्तीफ़ा दें। बीजेपी जिस मुख्य मुद्दे को मिटाना चाहती है-वो अडानी का केस है, जिस पर ये चर्चा नहीं चाहते हैं। अडानी को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान बेच रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *