यूपी, राजस्थान समेत तीन राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलकायदा के 14 आतंकी हिरासत में

0

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी हिरासत में लिए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह आतंकी और झारखंड और यूपी से आठ कुल 14 आतंकियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध अलग-अलग राज्यों से थे, जिसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्तियाक था। फिलहाल विभिन्न स्थानों पर छापामारी चल रही है और कई के पकड़ाने की भी संभावना है। कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि बरामद किए गए हैं। अभियान जारी है और अब तक कुल 17 स्थानों पर छापामारी की गई है।

The post यूपी, राजस्थान समेत तीन राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलकायदा के 14 आतंकी हिरासत में appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *