Star Health Insurance: हैकर्स ने लीक डेटा को चैटबॉट के जरिए टेलीग्राम (Telegram) पर डाला
Star Health Insurance: स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के करोड़ों कस्टमर के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी के करीब 3 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स का डाटा लीक हो गया है। हैकर्स ने लीक डेटा को चैटबॉट के जरिए टेलीग्राम (Telegram) पर डाल दिया है। बताया जा रहा है कि लीक किए गए डेटा में ग्राहकों से जुड़ी निजी जानकारियां शामिल हैं। वहीं, स्टार हेल्थ ने कहा है कि डेटा सुरक्षित है। वह इस बारे में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के संपर्क में हैं।
मोबाइल नंबर से लेकर ग्राहकों के टैक्स डेटा तक लीक
दावा है कि कंपनी के करीब 3.1 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स की निजी जानकारियां लीक हो गई हैं। इस डेटा में कस्टमर्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जैसे पॉलिसीहोल्डर्स के नाम, मोबाइल नंबर, पता, टैक्स विवरण, आईडी कार्ड, टेस्ट रिजल्ट और मेडिकल कंडीशन की जानकारियां मौजूद हैं।
कंपनी का दावा डेटा सुरक्षित
उधर, कंपनी का कहना है कि कस्टमर का डेटा सुरक्षित है। स्टार हेल्थ ने कहा कि डेटा चोरी की यह घटना बड़ी नहीं है। वह इस बारे में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के संपर्क में है। बता दें कि टेलीग्राम दुनिया के बड़े मैसेंजर एप में से एक है। टेलीग्राम पर करीब 90 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी चैटबॉट के जरिए होने वाले इन क्राइम पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है। इस घटना से एक बार फिर भारतीय कंपनियों की डेटा सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।