‘सभी ने राहुल गांधी को नकारा’, INDI-A गठबंधन पर RLD नेता मलूक नागर ने साधा निशाना

0

Maharashtra MVA Alliance: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता मलूक नागर ने रविवार को INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के गठन के बाद से ही उसके सहयोगियों के साथ कई मतभेद रहे हैं और उन सभी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को खारिज कर दिया है। उन्होंने आगे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेतृत्व की कमी के कारण उसके पास तीन साल तक अध्यक्ष नहीं था।

‘कांग्रेस के पास कोई नेतृत्व नहीं’

मलूक नागर ने कहा, “जिस दिन से इंडिया ब्लॉक का गठन हुआ, उस दिन बिहार में नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल में ममता, दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल और मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी के मतभेद थे। उन सभी ने LoP को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के पास कोई नेतृत्व नहीं है, इसलिए उनके पास तीन साल तक कोई पार्टी अध्यक्ष नहीं था। वे इंडिया ब्लॉक के नेताओं को भी सम्मान नहीं दे सके। राहुल के साथ ऐसा होना ही चाहिए।”

‘समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ थी, है और रहेगी’

नागर की यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से बाहर निकलने के बाद आई है। पार्टी के महाराष्ट्र चैप्टर के प्रमुख अबू आज़मी ने शिवसेना (UBT) द्वारा अघाड़ी गठबंधन से बाहर निकलने के लिए की गई “सांप्रदायिक टिप्पणियों” पर असंतोष व्यक्त किया। आजमी ने कहा, “समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी। सपा ने शिवसेना (UBT) की वजह से महा विकास अघाड़ी छोड़ी है।” आजमी ने पहले भी MVA नेताओं पर असंतोष व्यक्त किया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *