Punjab: लुधियाना की डाइंग फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, 2 मंजिला इमारत ध्वस्त

लुधियाना। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां फोकल प्वाइंट फेज-8 (Focal Point Phase-8) में स्थित कोहली डाइंग फैक्ट्री (Kohli Dyeing Factory) में बॉयलर फट गया। धमाका इतना तेज था कि 2 मंजिला इमारत (2 storey building) का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त यहां 15 से 20 मजदूर नीचे दब गए। हादसे के आधा घंटा बाद 12 से अधिक मजदूर मलबे से बाहर निकल आए। उनमें से एक का पैर कट गया। 6 लोगों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। अभी भी करीब 6 मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डीसी जतिंदर जोरवाल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। हमारी पहली कोशिश मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमे रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, फोकल प्वाइंट फेज 8 में कोहली डाइंग फैक्ट्री में शनिवार देर शाम 20 कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया और छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया। जब बिल्डिंग गिरी तो धुएं का गुबार बन गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए, लेकिन मलबे में दबे लोगों को बचाने में धूल आड़े आ रही थी। इसके बाद धुएं और धूल पर पानी डाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आते ही मलबा हटाना शुरू कर दिया और उसके नीचे दबे 12 से 14 लोगों को बाहर निकाला।
बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश
हादसे की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री हरदीप मुंडियां भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हादसा उनके घर के सामने वाली गली में स्थित फैक्ट्री में हुई। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है। वहीं, घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशासन से तत्काल जायजा लेने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। मैंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायजा लेने के निर्देश जारी किए हैं। बचाव टीमें पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। मैं मलबे के नीचे दबे श्रमिकों के शीघ्र सुरक्षित बाहर आने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं।