जनता भी उन्हें छोड़ देगी…; चंपाई सोरेन की बगावत पर JMM का पहला रिएक्शन

0

रांची । झारखंड की राजनीति में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। वजह है पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा। सोमवार देर रात चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर चंपाई के बीजेपी में 30 अगस्त को शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की। बगावत के बाद इसके बाद अब जेएमएम का पहला रिएक्शन सामने आया है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी में उनको वह तवज्जो नहीं मिलेगी जो जेएमएम से मिली। जेएमएम के नेता मनोज पांडे ने कहा कि जब तक चंपाई सोरेन जेएमएम में है तब तक उनको तवज्जो दी जा रही है, जैसे ही वह पार्टी को छोड़ेगे, जनता भी उन्हें छोड़ देगी। इसी के साथ उन्होंने चंपाई सोरेन के जेएमएम पर लगाए आरोपों के भी जवाब दिए।

भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर

उन्होंने कहा, दुख होता है लेकिन अब स्थिति साफ है। वह दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसका क्या असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतिहास गवाह है कि जो लोग झामुमो छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल हुए हैं, उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया है। भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर है। पहले सीता सोरेन को ले गए अब चंपाई सोरेन जी को। उनके पास अपना कोई चेहरा नहीं है। जब तक चंपाई सोरेन हमारी पार्टी में हैं उनका अपना कद है और एक महत्व है। जैसे ही वह हमारी पार्टी छोड़ेंगे, मुझे लगता है कि लोग भी उन्हें छोड़ देंगे।

वहीं उन्होंने चंपाई सोरेन के जेएमएम पर लगाए आरोपों से भी इनकार नहीं किया लेकिन कहा कि अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष से बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, उनका अपना दुख है और वह बहुत बड़े नेता है, इसलिए मैं उनके आरोपों का खंडन नहीं करूंगा लेकिन अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से बात क्यों नहीं की।

चंपाई सोरेन का क्या था आरोप?

हाल ही में चंपाई सोरेन ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिख जेएमएम पर उन्हें अपमान करने का आरोप लगाया था। इसी के साथ उन्होंने घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे।

वहीं हिमंत बिस्व सरमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *