कांग्रेस पर अंबेडकर की विरासत मिटाने का आरोप, विपक्ष के हंगामे पर PM Modi का पलटवार
PM Modi On Congress: बीआर अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर से दिए गए बयान पर विपक्ष की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस समेत अन्य सभी दल भाजपा से माफी मांगने की बात कर रहे है। सभी के बयानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस ने जो आंबेडकर का अपमान किया है, उसे वे छिपा नहीं सकते। एक वंश के नेतृत्व वाली पार्टी ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की चाल चली थी।”
PM Modi का पलटवार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, “भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है। कांग्रेस ने दो बार बाबा साहेब को चुनाव में हराने की चाल चली। डित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया। कांग्रेस ने उनकी तस्वीर को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार किया।”
It is due to Dr. Babasaheb Ambedkar that we are what we are!
Our Government has worked tirelessly to fulfil the vision of Dr. Babasaheb Ambedkar over the last decade. Take any sector – be it removing 25 crore people from poverty, strengthening the SC/ST Act, our Government’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
क्या बोले PM?
“संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास की पर्दाफाश किया। उन्होंने जो तथ्य पेश किए हैं, उससे कांग्रेस घबरा गई है और इसलिए अब नाटक कर रही है।”
Congress can try as they want but they can’t deny that the worst massacres against SC/ST Communities have happened under their regimes.
For years, they sat in power but did nothing substantive to empower the SC and ST communities.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024