पहलगाम हमले पर राहुल गांधी बोले- PM मोदी को जवाबी कार्रवाई में देर नहीं करना चाहिए..

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का जिक्र कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जवाबी कार्रवाई करने में अब देर नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को टालमटोल नहीं करना चाहिए। बुधवार को राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि पहलगाम हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी। राहुल ने इस मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के पूरे समर्थन की बात भी दोहराई है।
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “यह मुद्दा जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है। लोगों को बड़ी बेरहमी से मार दिया गया। मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा कि यह कैसे हुआ। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने ये किया है, वे जहां भी हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। किसी छोटे-मोटे तरीके से नहीं, ऐसे कि इन्हें यह याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने सर्वदलीय बैठक में साफ किया है कि जो हुआ है वह स्वीकार्य नहीं है और पूरा का पूरा विपक्ष 100 प्रतिशत सपोर्ट सरकार को देगा और दे रहा है।”
राहुल गांधी ने कहा कि अब इस मामले में कार्रवाई करने में देरी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारजनों की ओर से सरकार से उनके लिए शहीद का दर्जा भी मांगा। उन्होंने कहा, “28 लोगों की जान चली गई। यह साफ है कि इस हमले के पीछे कौन है। प्रधानमंत्री को एक्शन लेना होगा और यह एक्शन स्पष्ट और मजबूत होना चाहिए। प्रधानमंत्री को टाल मटोल नहीं करना चाहिए, समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि भारत इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसीलिए उन्हें एक्शन लेना होगा।”
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारवालों से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने कानपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि पीड़ितों को किसी भी हाल में न्याय मिलना ही चाहिए। इससे पहले राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था।