Owaisi Effect on Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बिना एक भी सीट जीते ओवैसी फैक्टर ने कैसे किया काम

0
  • दिल्ली चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने अहम रोल निभाया है।

Delhi Election Result: दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन हो गया है। दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में ओवैसी फैक्टर ने भी अहम रोल निभाया है।

AIMIM: दिल्ली चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक भी सीट नहीं जीती है। AIMIM भले ही एक भी सीट नहीं जीत पाई हो लेकिन दिल्ली चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने अहम रोल निभाया है। एक सीट पर वोटों के विभाजन ने मुस्लिम बहुल सीट पर बीजेपी की जीत का रास्ता भी साफ किया है।

प्रत्याशी: दो सीटों पर उतारे

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली चुनाव में दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से शिफा उर रहमान और मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया था। AIMIM के दोनों प्रत्याशियों के कारण दोनों सीटों पर कांग्रेस चौथे नंबर पर रही और AIMIM के दोनों प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे।

 

 

 

 

https://twitter.com/RealArnab_/status/1888113369733062860

 

AIMIM: ओखला में तीसरे नंबर पर रही

ओखला में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने 23639 वोटों से जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर बीजेपी के मनीष चौधरी रहे और तीसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान रहे। शिफा उर रहमान को 39558 वोट मिले। कांग्रेस की अरीबा खान को 12739 वोट मिले। हालांकि अल्पसंख्यक वोटों में विभाजन के बाद भी अमानतुल्लाह खान अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट

मुस्तफाबाद सीट पर इस बार मुकाबला रोमांचक रहा। इस सीट पर करीब 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 67637 वोट मिले। इसके अलावा AIMIM के ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अली मेहदी को 11763 वोट मिले। इस सीट पर अल्पसंख्यकों के वोटों के बंटवारे के कारण बीजेपी को जीत मिल गई।

 

 

 

 

.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *