New Deal: अब बिना टिकट पकड़े जाने पर भी बनवा सकेंगे टिकट, नहीं लगेगा जुर्माना…
- पहली बार झांसी से शुरू होगी व्यवस्था
- जनरल कोच के यात्रियों को मौके पर ही टिकट खरीदना होगा
बिना टिकट पकड़े जाने पर जनरल कोच के यात्रियों को किराये जितना ही जुर्माना भरना पड़ता है। अब झांसी मंडल में बिना टिकट पकड़े जाने पर जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। शर्त यह है कि यात्री को मौके पर ही टिकट खरीदना होगा। इसके लिए टीटीई को मशीन दी जाएगी।
भारतीय रेल में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था जनवरी से शुरू हो जाएगी। गर्मी की छुट्टी, होली, दीवाली और शादियों के सीजन में ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोचों से लेकर जनरल कोच में भी बेतहाशा भीड़ होती हैं। इनमें बड़ी संख्या में वह यात्री होते हैं, जो जनरल टिकट भी नहीं खरीदते, लेकिन पकड़े जाने पर इन्हें जुर्माना भरना पड़ता है।
रेलवे का उद्देश्य जुर्माना वसूलने से अधिक लोगों को बोध कराना है। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय रेल का झांसी मंडल देश में पहली बार जनरल कोच के टिकट की व्यवस्था में नया बदलाब करने जा रहा है। इसमें बिना टिकट पकड़े जाने बाले जुर्माने से भी बच जाएंगे। पकड़े जाने पर यात्री को टींटीई से निर्धारित किराये पर जनरल टिकट बनवाने की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआत के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने 25 लाख रुपये कीमत की 47 हैंड हेल्ड टिकट वेंडिंग मशीन की खरीद की है।
झांसी रेल मंडल से होकर गुजरने बालीं ट्रेनों के जनरल कोचों में हर दिन एक लाख यात्री सफर करते हैं। हर माह औसतन 9 हजार यात्री बिना टिकट पकड़े कपड़े जाते हैं। वहीं, हजारों की संख्या में बिना टिकट यात्री मौका देखकर स्टेशन से बाहर भी निकल जाते हैं। इन्हीं यात्रियों में टिकट खरीद कर यात्रा करने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की जा रही है।