राज्यसभा की 12 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, 21 तक चलेगी प्रक्रिया

0

नई दिल्‍ली। राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 21 अगस्त तक चलेगी. 12 सीटों में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए और एक सीट पर कांग्रेस को उम्मीदवार तय करना है. माना जा रहा है कि 12 में 4 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं, जबकि 8 सीटों पर अभी भी सस्पेंस है. राज्यसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वो सभी नेताओं के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक 2-2 सीटें महाराष्ट्र, बिहार और असम की जबकि 1-1 सीटें मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा की है.

बिहार में राज्यसभा की 2 सीटों पर अलग-अलग से नामांकन दाखिल किए जाएंगे. यहां पर दोनों ही सीटों पर एनडीए को उम्मीदवार तय करना है. एक उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा हो भी गई है. कुशवाहा एनडीए के सहयोगी रालोमा के अध्यक्ष हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए थे. दूसरी सीट जनता दल यूनाइटेड के खाते में जाएगी. कहा जा रहा है कि जेडीयू इस सीट से सरयू रॉय को उम्मीदवार बना सकती है. सरयू रॉय झारखंड विधानसभा के सदस्य हैं और हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हुए हैं. झारखंड में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

लोकसभा चुनाव बाद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की राज्यसभा सदस्य ममता मोहंथा ने इस्तीफा दे दिया था. मोहंथा बीजेडी छोड़ बीजेपी में आ गई थीं. अब इस सीट पर भी चुनाव होना है और कहा जा रहा है कि ममता ही यहां से उम्मीदवार होंगी.असम की 2 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर हाल ही में बैठक हुई थी, जिसमें 5 नामों का एक लिस्ट हाईकमान को भेजा गया था. असम बीजेपी के अध्यक्ष भबेश कलीता के मुताबिक पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, राजदीप रॉय, तपन गोगोई, मनब डेका और मिशन रंजन दास का नाम भेजा है. फैसला हाईकमान को करना है.

तेली डिब्रूगढ़ से लोकसभा के सांसद थे, लेकिन 2024 में उनका टिकट काटकर पार्टी ने सर्वानंद सोनोवाल को दे दिया. राजदीप रॉय और तपन गोगोई पूर्व सांसद हैं. मनब डेका वर्तमान में विधायक हैं और मिशन रंजन दास पूर्व विधायक.तेलंगाना में भी राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है. यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. यहां से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के उम्मीदवार बनने की चर्चा है. सिंघवी मार्च में हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए थे, लेकिन वे जीत नहीं पाए.

महाराष्ट्र की 2, हरियाणा, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 1-1 सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाएगी. बीजेपी ने मोदी सरकार के गठन के वक्त पंजाब के रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाया था. बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. ऐसे में पार्टी अगर बिट्टू को मंत्री बनाए रखना चाहती है, तो किसी भी राज्य से उन्हें राज्यसभा भेजना ही पड़ेगा.
हरियाणा और महाराष्ट्र में अब से 2 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि यहां समीकरण साधकर ही पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी. महाराष्ट्र में अजित पवार की पार्टी एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी एक सीट की डिमांड दबे जुबान कर रही है. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने से एक सीट रिक्त हुई है. सिंधिया जिस गुना सीट से सांसद बने हैं, उस पर 2019 में केपी यादव ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी यादव को राज्यसभा भेजकर मामले को संतुलित कर सकती है.

हालांकि, इस सीट से राज्यसभा जाने के लिए केपी यादव के अलावा कई और भी नेता दावेदारी कर रहे हैं. राजस्थान में भी केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे की वजह से सीट रिक्त हुई है. यहां पर भी बीजेपी में सस्पेंस बना हुआ है. संसद के ऊपरी सदन के 12 सीटों के लिए हो रहे इस उपचुनाव में 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 22 अगस्त को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के उम्मीदवार 26 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे, जबकि बिहार, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा के उम्मीदवार 27 अगस्त नामांकन वापस ले सकेंगे.

चुनाव की अगर नौबत आती है तो 3 सितंबर को संबंधित सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. विधानसभा के सदस्य इस चुनाव में वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग के मुताबित वोटिंग की प्रक्रिया 3 सितंबर के शाम 4 बजे तक खत्म कर ली जाएगी. इसके बाद शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी.

The post राज्यसभा की 12 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, 21 तक चलेगी प्रक्रिया appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *