‘मुस्लिमों के पक्ष में हैं चंद्रबाबू नायडू…’, संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले TDP ने साफ किया अपना स्टैंड

0

नई दिल्‍ली, केंद्र सरकार 2 अप्रैल को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पेश करने वाली है, उससे पहले टीडीपी ने साफ किया कि वह सरकार का समर्थन करेगी या नहीं.

 

‘मुस्लिमों के पक्ष में हैं चंद्रबाबू नायडू…’, संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले TDP ने साफ किया अपना स्टैंड
वक्फ बिल को लेकर टीडीपी ने साफ किया अपना स्टैंड

वक्फ संसोधन बिल के लोकसभा में पेश होने से पहले देश में राजनीति गरमा गई है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करने की बात कही है. टीडीपी ने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू मुस्लिमों के पक्ष में हैं. टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है.

 

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी TDP

 

टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है. उन्होंने कहा, “करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुत से लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है. हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी.”

 

‘TDP ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की’

 

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में कहा कि टीडीपी सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा, “जब सरकारी आदेश जारी किया गया था तो अनावश्यक विवाद पैदा हो गया था, इसलिए जब अदालतों का रुख किया गया तो एक समय ऐसा आया जब वक्फ बोर्ड ने काम करना बंद कर दिया. हमारी सरकार आने के बाद हमने उस आदेश पर रोक लगा दी. सबकी राय लेते हुए कार्य बोर्ड का गठन किया गया. हम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रक्षा करेंगे. हम वंचित मुस्लिम परिवारों के आर्थिक उत्थान की दिशा में काम करेंगे.”

जेडीयू और एलजेपी का रुख

 

जेडीयू के नेताओं के बयान से भी अब ये साफ हो चुका है कि वे इस बिल के समर्थन में हैं. जेडीयू ने कहा, “विपक्ष की तरफ से मुस्लिमों को गुमहार करने की कोशिश की जा रही है. इस बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो उनके अधिकार छिनने जैसा हो.” वहीं एनडीए के अन्य दल एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान इस बिल को लेकर कह चुके हैं कि विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *