PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुआ आजादी के बाद 70 साल से ज्यादा विकासः अमित शाह

0

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में 10 साल के कार्यकाल में आजादी के बाद की सभी सरकारों के 70 साल से ज्यादा विकास हुआ है।

गृहमंत्री ने कहा, भारत में आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल का नेटवर्क और चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि देश में आज 136 वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं और 97 प्रतिशत ब्रॉडगेज नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में 146 करोड़ रुपये के कई विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करने के दौरान यह बात कही। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं देकर की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ ही गुजरात भी काफी प्रगति कर रहा है। कच्छ में विश्व के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क की योजना, एशिया में सबसे बड़ी ग्रीन सिटी, धोलेरा और भारत का दूसरा सबसे लंबा हाईवे-सुरत-चेन्नई एक्सप्रेस हाईवे गुजरात में हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल हब बनाने के लिए अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन और भुज से अहमदाबाद के बीच रेपिड रेल शुरू की गई।

देश में प्रतिदिन 36.5 किलोमीटर हाईवे का निर्माण
पीएम मोदी के कार्यकाल में 4 लेन हाईवे में ढाई गुना बढ़ोतरी हुई है, प्रतिदिन 36.5 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। देश में आज 157 एयरपोर्ट हैं।

गांधीनगर में बन रहे 6 अस्पतालों से लोगों को मिलेंगी किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे छह अस्पताल स्थानीय लोगों को उनके घरों के समीप किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के निकट साणंद में 500 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया जा रहा है, जबकि गांधीनगर के कलोल कस्बे और उनके निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर एक-एक सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। गांधीनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर बनने वाले नए सिविल अस्पताल अहमदाबाद शहर के मौजूदा सिविल अस्पताल जितना बड़ा होगा। शाह ने कहा कि इसके अलावा गांधीनगर के कलोल में भी 300 बिस्तरों वाला एक सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है।

शाह ने साणंद-कडी मार्ग पर किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन
गृह मंत्री ने ‘वीडियो लिंक’ के जरिये साणंद-कडी मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और अहमदाबाद व गुजरात की राजधानी गांधीनगर को जोड़ने वाले सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर बनने जा रहे दो फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया। साणंद और बावला तालुका समेत अहमदाबाद जिले के कई हिस्से गांधीनगर सीट का हिस्सा हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *