मप्र के दमोह में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से झुलसीं तीन मासूम, दो की मौत

0

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदा में बुधवार देर शाम खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में झोपड़ी में मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया। बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।

मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है। इस साल हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में खेती की सिंचाई का ठेका लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। बुधवार शाम के समय वह खेत में प्याज की छिलाई कर रहा था। मेरी पत्नी और तीनों बेटियां झोपड़ी में मौजूद थी। कुछ देर बाद मेरी पत्नी मेरे पास आ गई, तभी अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। जब हमने पलटकर पीछे देखा तो झोपड़ी आग से घिरी थी। वह और आसपास के कई लोग आग बुझाने के लिए झोपड़ी की तरफ भागे, लेकिन झोपड़ी की आग बहुत तेज हो गई और मेरी तीनों बेटियां आग में झुलस गई। जैसे-तैसे स्थानीय लोगों की मदद से झोपड़ी की आग बुझाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर आ गए।

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ उमेश तंतुवाय ने बताया कि तीन बच्चियां झुलसी हुई अस्पताल पहुंची थी, जिनमें से पांच वर्षीय जाह्नवी और तीन वर्षीय कीर्ति की मौत हो गई है। वहीं, पांच माह की बच्ची की हालत काफी नाजुक है। उसे जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमोह एसडीएम आरएल बागरी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed