शराब घोटाला: कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, केजरीवाल और दुर्गेश पाठक को समन

0

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में आप नेता दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, पी शरद रेड्डी, विनोद चौहान को भी आरोपी के रूप में समन जारी किया। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी। दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायि‍क हिरासत राउज ऐवन्यू कोर्ट ने 11 सितंबर तक बढ़ाई है। अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।

इसी मामले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर राउज ऐवन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर की रिहाई का आदेश जारी किया। बीते दिन ही कोर्ट ने नायर को जमानत दे दी थी।

The post शराब घोटाला: कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, केजरीवाल और दुर्गेश पाठक को समन appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *