लारेंस बिश्नोई गैंग की खुली धमकी, जीशान और शहजाद भट्टी को मारने की

नई दिल्ली, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर का नाम जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने में आया था। इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।
पाकिस्तानी डॉन भट्टी और जीशान अख्तर को मारेंगे, लारेंस बिश्नोई गैंग की खुली धमकी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर पर लॉरेंस गैंग भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के नाम से वायरल पोस्ट में कहा गया कि हमारा जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी से कोई संबंध नहीं है। हमारा गैंग इनसे कोई संपर्क न रखे, हम दोनों को मारेंगे। बिश्नोई गैंग ने लिखा कि हम न तो इन लोगों को जानते हैं और न ही इनसे हमारा कोई लेना-देना है। जीशान और शहजाद भट्टी देश के दुश्मन हैं। ये लोग हमारे नाम का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हम इन्हें सबक सिखाएंगे। गैंग ने अपने सदस्यों को सतर्क रहने और इन लोगों से कोई संपर्क न करने की हिदायत दी है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इनके साथ जुड़े आशु राणा नामक व्यक्ति से भी उनका कोई वास्ता नहीं है।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर का नाम जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने में आया था। पंजाब पुलिस ने दावा किया कि इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। जीशान पहले से ही बाबा सिद्दीक मर्डर केस में वांटेड है। जांच में सामने आया कि हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद मिली थी। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि जीशान और शहजाद भट्टी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। इस पोस्ट को लेकर एसएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है, लेकिन जो भी पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पाकिस्तानी डॉन की मदद से विदेश भागा जीशान
जीशान अख्तर जालंधर जिले के नकोदर इलाके के शंकर गांव का रहने वाला और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। वह मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से फरार है। पाकिस्तानी डॉन की मदद से वह अजरबैजान चला गया था। जीशान को यहां पहुंचाने में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ है। इस बात का खुलासा खुद भट्टी और जीशान ने अलग-अलग वीडियो जारी कर किया था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा। गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी।