Jharkhand में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग, 3 की मौत

साहिबगंज। झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में बड़ा रेल हादसा (Major Rail accident) हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों में टक्कर (Collision between two freight trains) के बाद आग लग गई। घटना में ट्रेन के लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सीआईएसएफ के कुछ जवान घायल हैं।
साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास आज सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उससे जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने का काम अभी भी जारी है। इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।