Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा
-
4 जवान शहीद
Jammu Kashmir News: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज यानी शनिवार को वुलर व्यू प्वाइंट के निकट एक सेना का वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरा। इस भीषण हादसे में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गई औक कुछ अन्य सैनिक बुरी तरह घायल हो गए हैं। भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि यह दुर्घटना खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण हुई।
दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 4 बहादुर जवानों की गई जान
#UPDATE | Bandipora Accident: One more braveheart succumbed to the injuries sustained during the unfortunate accident: Chinar Corps, Indian Army
As of now, a total of 4 soldiers have lost their lives in the accident. https://t.co/Ou4Qi5kae7 pic.twitter.com/83dM0rZWd8
— ANI (@ANI) January 4, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने लिखा, “घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन (बाद में शहीदों की संख्या चार हो गई) बहादुर जवानों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।”
सैनिकों को श्रीनगर रेफर किया गया
इससे पहले बांदीपोरा के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल वानी ने मीडिया को बताया था कि पांच सैनिकों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई थी और बाकी तीन की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि तीनों सैनिकों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। चिनार कोर ने एक अपडेट जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक अन्य सैनिक की घायल अवस्था में बाहर निकालते समय मृत्यु हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या चार हो गई।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और राहुल गांधी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताया है। मनोज सिन्हा ने अपने शोक संदेश में लिखा, “बांदीपोरा में हुए एक दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनका बहुत आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। राहुल गांधी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
जम्मू कश्मीर में IMD का येलो अलर्ट
जम्मू कश्मीर में ठंड जबरदस्त है और इसके साथ ही बर्फबारी जारी है। कश्मीर में भारी बर्फ़बारी की चेतावनी देते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है। कम विजिबिलिटी की समस्या के चलते वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बता दें कि गुलमर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।