वक्‍फ के नाम पर कब्जाई गई एक एक इंच जमीन वापस लेंगे : योगी

0
  • मुख्यमंत्री ने कहा, यह समझना मुश्किल कि यह वक्‍फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड


लखनऊ। वक्‍फ बोर्ड पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समझना मुश्किल है कि यह वकक्‍फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने वक्‍फ अधिनियम में संशोधन किया है, कब्जाई गई जमीन की जांच कराई जा रही है। जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे।

सीएम योगी ने बुधबार को महाकुंभ महासम्मेलन कार्यक्रम में कहा, कुंभ को परंपरा बकक्‍फ से कहाँ पुरानी है। महाकुंभ सिर्फ धार्मिक सभा से कहां अधिक है। यह भारत की आध्यात्मिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। सनातन धर्म पर उन्होंने कहा, यह दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है। सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची व गहराई समुद्र से भी गहरी है। इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती।

भव्य-दिव्य होगा महाकुंभ का आयोजन : सीएम योगी ने कहा कि 2019 के प्रयागराज कुंभ में आधुनिक अयोध्या के विकास का विरोध करने वाले वहां न जाएं

सीएम योगी ने सपा नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा, डॉ. राममनोहर लोहिया ने कहा था कि अगर भारत को समझना है, तो राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को पढ़ो, पर जो नेता लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने इन बातों को कभी नहीं समझा। हमने अयोध्या को विकास व विरासत का केंद्र बनाया। जो लोग अयोध्या के विकास का विरोध कर रहे थे, उन्हें वहां जाने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों पर जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। तकनीक, कुशल प्रबंधन और सांस्कृतिक परंपराओं को सहजता से एकजुट किया गया था। इस बार भी महाकुंभ का आयोजन भव्य व दिव्य होगा।

हिंदू एकता व राष्ट्रीय एकता अलग नहीं

यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिंदू एकता और राष्ट्रीय एकता अलग-अलग नहीं है। दोनों साथ-साथ चलती हैं। इतिहास गवाह है कि विभाजन से हमेशा कमजोरी आई है और एकता ने हमें अजेय बनाया है। यहीं कारण है कि मैंने हमेशा कहा है कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे।

संभल में धामिक स्थलों को तोड़कर कब्जा हुआ

संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संभल में श्रीहरि विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का उल्लेख पुराणों में मिलता है। वहां धार्मिक स्थलों को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास हुआ। हमारी सरकार ने अदालत के आदेश के अनुसार कार्रवाई की और दंगाइयों को भी सख्त संदेश दिया। धर्म परिवर्तन और घर वापसी के मुदुदे पर कहा, अगर कोई अंतर्मन से अपने धर्म में लौटना चाहता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *