India GDP Data: भारत की 2024-25 में 7 फीसदी रह सकती है आर्थिक विकास दर, आईएमएफ ने जारी किया अनुमान
India GDP Data: वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी के दर से विकास कर सकती है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ग्रोथ अनुमान जारी किया है। आईएमएफ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान है। जुलाई महीने में भी अपने अनुमान में आईएमएफ ने 7 फीसदी आर्थिक विकास दर रहने का भरोसा जताया था। हालांकि अप्रैल 2024 में जारी किए प्रोजेक्शन से ये 0.2 फीसदी ज्यादा है।
आईएमएफ ने अपने ग्रोथ आउटलुक में कहा, भारत में जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2023-24 के 8.2 फीसदी के मुकाबले 2024-25 में 7 फीसदी रहेगा। जबकि 2025-26 में 6.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान जताया गया है।
https://twitter.com/IMFNews/status/1848711419002556747
आईएमएफ के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान जो पेंटअप डिमांड देखने को मिला था वो अब खत्म हो रही है और अर्थव्यवस्था अपने क्षमता के मुताबिक अब ग्रोथ दिखा रही है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के मुताबिक ग्लोबल इकोनॉमी 2024 में 3.2 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाएगी।
भारत का 83.78 लाख करोड़ का प्लान तैयार, एक्सपोर्ट तोड़ सकता है सारे रिकॉर्ड
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी मौजूदा वित्त वर्ष में 7.2 फीसदी आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान जताया है। विश्व बैंक ने 7 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है। महंगाई के मोर्चे पर इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अपने अनुमान में कहा है कि वैश्विक स्तर पर महंगाई में कमी आएगी। 2023 में 6.7 फीसदी के मुकाबले 2024 में 5.8 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान जताया गया है।
चीन से ज्यादा, भारतीय बाजार ने पांच साल में दिया रिटर्न- लगातार 15%
भारत के लिए अपने अनुमान में आईएमएफ ने कहा, भारत में महंगाई दर वित्त वर्ष 2024-25 में 4.4 फीसदी रह सकता है। और वित्त वर्ष 2025-26 में 4.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। आईएमएफ ने अपने आउटलुक में कहा, गुड्स प्राइसेज अब स्थिर हो रही है लेकिन, कई रीजन में सर्विस प्राइस इंफ्लेशन अभी भी तेजी बनी हुई है।
निवेशकों की संपत्ति इस साल 111 लाख करोड़ बढ़ी
आईएमएफ के मुताबिक, वैश्विक तनाव के चलते कमोडिटी प्राइसेज में उछाल आया है। जिसके चलते सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है। ऐसे में फिस्कल पॉलिसी से लेकर फाइनेंशियल स्टैबिलिटी को झटका लग सकता है।