ग्‍वालियर : पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, चार दिन बाद होने वाली थी शादी

0

ग्‍वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बेटी की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन वह किसी ओर से शादी करना चाहती थी। दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं। इसके बाद घर के अंदर विवाद के दौरान पिता ने बेटी को गोली मार दी। घटना रात 8 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर महाराजपुरा की है। बेटी की हत्या करने के बाद पिता करीब 10 मिनट तक पिस्टल और कट्‌टा लहराता रहा। सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह पुलिस के बाद साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह गुर्जर हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे के अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरा बिगड़ चुका था। पिता कट्‌टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।

घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। तत्काल सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे तो महेश हवा में कट्‌टा और पिस्टल लहरा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया। ऐसी जानकारी मिली है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसी को लेकर यह पूरा विवाद है। बताया गया कि आरोपी महेश गुस्से का तेज है और उसे बेटी का शादी से मना करना पसंद नहीं था। घटनास्थल पर ऐसी चर्चा भी हो रही थी कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी, जिसको लेकर दो दिन पहले उसने एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उसकी यह शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। पिता महेश उसे पहले भी कई बार समझा चुका था। मंगलवार रात जब वह आया तो उसकी बेटी से बहस हो गई। उसने गुस्से में यह कदम उठा दिया। बुधवार को हल्दी व मेहंदी का कार्यक्रम होना था। हत्या करने के बाद वह कहीं भागा नहीं।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। आरोपी पिता को पकड़ लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है। युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण यह हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *