सोना ₹1,650 टटकर 80,000 से नीचे, चांदी में 2,900 रुपये की गिरावट

0
  • घरेलू आभूषण विक्रेताओं, ओद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग का दिखा असर


दिल्‍ली सराफा बाजार में सोना गुरुवार को 1,650 रुपये सस्ता होकर 80,000 के स्तर से नीचे आ गया और 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। चांदी की कीमत में भी 2,900 रुपये की भारी गिरावट रही और यह 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। सराफा कारोबारियों मे कहा, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के कारण सोने की कोमतों में गिरावट आई।

वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में बुधवार को सोना 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था। चांदी 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

बिटकॉइन और बाजार में तेजी से आई गिरवट

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बाद पूंजी का प्रवाह जोखिम वाली संपत्तियों मसलन बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर होने से सोने की मांग घटी है। इससे कीमतों में गिरावट आईं। अमेरिकी बॉन्ड पर रिटर्न में वृद्धि, डॉलर में उछाल और फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे के इंतजार ने भी कीमती , धातुओं के मूल्य को प्रभावित किया।

: एशियाई कारोबारी घंटों में विदेशी बाजारों में कॉमेक्‍स सोना 1.90 डॉलर प्रति औंस कमजोर होकर 2,674.40 डॉलर प्रति ग्रति ऑस रह गया।

: चांदी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 31.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का, चार लाख करोड़ रुपये डूबे…
बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर संबंधी निर्णय के पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। इससे सेंसेक्स 836.34 अंक टूटकर 80,000 से नीचे 79,541.79 पर बंद हुआ। दिन में यह 958.79 अंक तक गिर गया था। निफ्टी 284.70 अंक लुढ़ककर 24,199.35 पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीवद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 4.07 लाख करोड़ घटकर 448.45 लाख करोड़ रुपये रह गईं।

: सेंसेक्स को 30 में से 28 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा मोटर्स सर्वाधिक 2.36 फीसदी नुकसान में रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *