गोवा पुलिस को ड्रग अभियान में बड़ी सफलता, 43 करोड़ कीमत की कोकीन जब्त

0

पणजी। गोवा (Goa) में ड्रग्स तस्करों (Drugs smugglers) के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी (Big success) मिली है। पुलिस ने यहां चॉकलेट और कॉफी के पैकेट (Chocolate, Coffee packets) में छिपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन जब्त (Cocaine worth more than Rs 43 crore seized) की है। कथित तौर पर गोवा के इतिहास में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती नहीं की गई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर इन तस्करों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से भी हो सकता है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राज्य में अब तक के सबसे बड़े ड्रग के भंडाफोड़ के लिए गोवा पुलिस और क्राइम ब्रांच को बधाई।” उन्होंने बताया कि खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में सरकार की प्रतिबद्धता, सतर्कता और हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।”

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 45 वर्षीय निबू विंसेंट और एक पति-पत्नी का जोड़ा शामिल है। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता के अनुसार ड्रग्स को 32 चॉकलेट और कॉफी के पैकेट में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने अपने पति और विंसेंट की मदद से तस्करी के लिए एक सोर्स से पैकेट खरीदे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस संभावित अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रही है, क्योंकि महिला हाल ही में थाईलैंड की यात्रा पर भी गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *