दो मिनट में जल प्रलय, बायोमेट्रिक गेट से कोचिंग बन गया मौत का पाताल लोक

0

नई दिल्ली। कई छात्र शनिवार की रात दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस एकेडमी में पढ़ाई कर रहे थे। वे बारिश की होने वाली तांडव लीला से अंजान अपने सुनहरे जीवन के सपने में खोए हुए थे। इसी दौरान बेसमेंट में पानी भरने लगा। बेसमेंट में ही लाइब्रेरी बनी है, यहीं छात्र बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि महज दो से तीन मिनट में पूरा बेसमेंट पानी से भर गया। देखते ही देखते 10-12 फीट पानी में छात्र डूब गए। पानी बहुत गंदा था। इस हादसे में एक छात्र और दो छात्राओं की मौत की पुष्टि हो सकी है। हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का दावा है कि करीब 10 लोगों की मौत हुई है। एक छात्र ने दावा किया है कि बेसमेंट में बायोमेट्रिक गेट होने के चलते छात्र अंदर फंस गए थे।

कोचिंग के बेसमेंट में पानी घुसा और कुछ ही मिनट में भर गया। पुलिस का कहना है कि तेज बारिश के चलते ऐसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने बताया कि कोचिंग के बेसमेंट में बायोमेट्रिक गेट लगाया गया था। ऐसा लाइब्रेरी में आने-जाने की एंट्री रिकॉर्ड करने के लिए किया गया था। छात्रों का दावा है कि बेसमेंट में पानी भरने से बायोमेट्रिक गेट फेल हो गया। इसी वजह से छात्र अंदर फंस गए। इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभी जांच का विषय है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि छात्रों की मौत करंट लगने की वजह से हुई है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक शनिवार शाम करीब सात बजे बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे भूतल में पानी कैसे भर गया। ऐसा लगता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए।’ डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि बेसमेंट में अब भी जलस्तर सात फी ट है, हालांकि वहां से पानी निकाला जा रहा है। एक छात्र ने बताया कि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रस्सियां फेंकी गईं थीं। लेकिन बेसमेंट में भरा पानी बहुत गंदा था जिससे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बताया जा रहा है कि केवल 2-3 मिनट में पूरा बेसमेंट पानी से भर गया। इस घटना के बाद तैयारी कर रहे छात्र दिल्ली की सड़कों पर उतर गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *