पहले ट्राई, फिर सीबीआई अफसर बनकर की बातचीत डॉक्‍टर से ठग लिए 2.8 करोड़

0

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पीजीआई लखनऊ की डॉक्टर रुचिका टंडन को 6 दिन तक डिजीटल अरेस्ट किया. जालसाजों ने डॉक्टर टंडन को पहली ट्राई का अफसर बनकर फोन किया. उन्हें जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का डर दिखाया और फिर सीबीआई अफसर बनकर 6 दिन तक डिजीटल अरेस्‍ट कर लिया. इस दौरान जालसाजों ने उन्‍हें 2 करोड़ 80 लाख रुपए का चूना लगा दिया.

जालसाजों के चंगुल से छूटने के बाद डॉक्टर को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने लखनऊ के साइबर थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने भी डॉक्टर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खाते सीज करा दिए हैं. हालांकि इतनी कार्रवाई होने तक जालसाजों ने ठगी की रकम को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी थी. डॉ. रुचिका टंडन ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले जालसाजों ने उन्हें ट्राई के किसी अधिकारी का नाम लेकर फोन किया था.

उन्होंने जैसे ही कॉल रिसीव किया, उसने सीधा कहा कि आपके सिमकार्ड को लेकर 22 शिकायतें आई हैं और इस नंबर को बंद किया जा रहा है. इसी के साथ ट्राई के उस कथित अफसर ने कहा कि उनका नाम जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ गया है आगे की जांच सीबीआई करेगी. इसके बाद किसी और जालसाज ने सीबीआई अफसर बनकर फोन किया. उसने डॉक्टर को नरेश गोयल केस में शामिल होने का डर तो दिखाया ही, साथ में यह भी कहा कि उनका नाम महिलाओं और बच्चों की तस्करी मामले में भी आया है.

जालसाजों ने उन्हें बताया कि इस मामले में वह अकेले नहीं, बल्कि उनका परिवार भी अब बुरी तरह से फंस चुका है.डॉक्टर टंडन के मुताबिक आरोपियों से यह सुनकर वह इस कदर डर गईं कि उन्हें गलत सही का ज्ञान ही नहीं रहा. वह आरोपियों के कहने पर उनके बताए एकाउंट में अलग अलग समय पर अलग अलग अमाउंट डालती रहीं. इस प्रकार उन्होंने कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए. इतने पैसे उनके पास उपलब्ध नहीं थे तो उन्होंने अपने सगे संबंधियों से उधार लेकर आरोपियों के खाते में डाले.

बावजूद इसके आरोपियों की डिमांड कम नहीं हुई. बल्कि वह मामले को निपटाने के लिए अलग अलग मद में और पैसों की डिमांड करने लगे. इससे उन्हें एहसास हो गया कि वह ठगी की शिकार हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कराई और ठगी की पुष्टि होने के बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. डॉ. टंडन के मुताबिक पुलिस में शिकायत देने के बाद भी आरोपी उन्हें फोन कर रहे हैं और एक बार फिर उन्हें झांसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं.

The post पहले ट्राई, फिर सीबीआई अफसर बनकर की बातचीत डॉक्‍टर से ठग लिए 2.8 करोड़ appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *