जनवरी तक निर्यात में 7.21% की वृद्धि का अनुमान, इलेक्ट्रॉनिक में 78.97% की बढ़ोतरी

0

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष (Current financial year) में जनवरी के महीने तक भारत (India) से होने वाले कुल निर्यात में 7.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Total Exports estimated increase 7.21 percent) होने का अनुमान है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच कुल 682.59 बिलियन डॉलर का निर्यात होने का अनुमान लगाया है। इसके पहले पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में कुल 636.69 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया था।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अप्रैल से जनवरी की अवधि में व्यापारिक निर्यात का संचयी मूल्य 358.91 अरब डॉलर था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी अवधि में ये निर्यात 353.97 अरब डॉलर था। इस तरह इस वित्त वर्ष में समान अवधि मे व्यापारिक निर्यात के संचयी मूल्य में 1.39 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

गैर पेट्रोलियम निर्यात जनवरी 2025 में 32.86 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया। जबकि जनवरी 2024 में 28.71 अरब डॉलर का गैर पेट्रोलियम निर्यात हुआ था। इस तरह गैर पेट्रोलियम निर्यात में तुलनात्मक रूप से 14.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 की अवधि में 305.84 अरब डॉलर मूल्य का संचयी गैर-पेट्रोलियम निर्यात रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 283.45 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। इस तरह इस अवधि में गैर पेट्रोलियम निर्यात में तुलनात्मक रूप से 7.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार गैर पेट्रोलियम, गैर रत्न और आभूषण निर्यात जनवरी 2024 के 26.12 अरब डॉलर से बढ़कर जनवरी 2025 में 29.87 अरब डॉलर हो गया। इसमें तुलनात्मक रूप से 14.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात जनवरी 2024 में 2.29 अरब डॉलर से 78.97 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2025 में 4.11 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा इंजीनियरिंग सामान का निर्यात जनवरी 2024 के 8.77 अरब डॉलर से 7.44 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2025 में 9.42 अरब डॉलर हो गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *