ऐसे पुलिसकर्मियों की महाकुंभ में नहीं लगेगी इयूटी
- चरित्र और आम शोहरत के लिहाज से भी बेदाग होने चाहिए पुलिसकर्मी, दिशा-निर्देश जारी
साल 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुंभ में शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही ये भी कहा है कि उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया है।
महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यतः 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उप्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागगज का मूल निवासी है। साथ हीं वहां ड्यूटी के लिए जाने वाले पुलिसकर्मी को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए।
बताते चलें कि पहले चरण में पुलिसकर्मियों को तैनाती के लिए 10 अक्टूबर, दूसरे के लिए 10 नवंबर और तीसरे के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिए गए है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा गया है।
15 पीपीएस अफसर किए संबद्ध
इसके अलाबा डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को एसपी कंभमेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया है। इनमें तीन एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल हैं। इसी तरह 12 डिप्टी एसपी भेजे गए हैं। इनमें विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्य,अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह ग्रादव, रंजीत यादव,रजनीश कुमार यादव, महिपाल सिंह, विनोद कुमार दुबे, विजय प्रताप यादव-2, पवन कुमार-2, विजय सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी को 15 अक्टूबर तक प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया है।
प्रचार-प्रसार के लिए विदेशों तक होंगे रोड शो
महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृति विभाग देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी रोड शो करेगा। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन होगा। लखनऊ से मंगलवार को शुरू हुए कुंभ समिट का समापन 14 दिसंबर को प्रयागराज में होगा। प्रदेश में रोड शो के साथ ही बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ का आयोजन होगा।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयबीर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2019 में हुए अर्द्धकुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो दिन पहले खुद मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की है और 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर के बाद कभी भी महाकुंभ में आ सकते हैं।
इन देशों में रोड शो : जयवीर सिंह ने बताया कि भारत के अलावा नेपाल, मॉरीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, कंवोडिया,गुयाना, दक्षिण अफ्रीका,त्रिनाड़ी, फिजी,सूरीनाम, थाईलैंड, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो होगा।
शैक्षिक संस्थान को जोड़ेंगे : फोटो प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, उप शास्त्रीय गायन, वादन, पेंटिंग, छायांकन प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। मंडल स्तर होने वाले कार्यक्रम में पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, सुचना विभाग, हाईस्कूल, इंटर व स्नातक स्तर के शैक्षिक संस्थान को जोड़ेंगे।
इस बार महाकुंभ में बन सकते है 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रयागराज महाकुंभ में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से मेला प्रशासन पूरी दुनिया को ग्रीन एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगा। एक हजार ई-रिक्शे की परेड निकाली जाएगी, जो एक रिकॉर्ड होगा। इसके अलावा एक साथ 15 हजार लोगों के माध्यम से घाटों की सफाई का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। वहीं, एक अन्य रिकॉर्ड नदियों की सफाई का भी बनेगा। जिसमें 300 लोग एक साथ नदी कौ सफाई करके पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देंगे। गंगा पंडाल व मेला क्षेत्र में 8 घंटे में 10 हजार लोगों के द्वाग हैंडप्रिंट प्रिंटिंग का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा।