हिंदूवादी संगठनों ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ किया प्रदर्शन, राणा सांगा को बताया स्वाभिमानी

झालावाड़, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर विरोध जारी है. झालावाड़ के डग कस्बे में हिंदूवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.
राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने सपा के सांसद का पुतला फूंका. डग कस्बे में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताने वाले रामजीलाल सुमन का बयान आपत्तिजनक और घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है.
रामजीलाल सुमन के खिलाफ शिवसेना और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरे. प्रदर्शन के दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश आनंद और बजरंग दल के सुरेश कुमावत ने कहा कि वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान सपा सांसद की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. प्रदर्शनकारियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से माफी मांगने की भी मांग की. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महाराणा सांगा को स्वाभिमानी बताया.
सपा सांसद के खिलाफ नहीं थम रहा विरोध
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का उद्देश्य वीर योद्धाओं के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी को रोकना है. गौरतलब है कि हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जवानों की भी मौजूदगी रही. सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को मेवाड़ के शासक राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था.
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी का मामला
उन्होंने ‘बाबर की औलाद’ शब्द का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत में मुसलमान मुगल बादशाह को नहीं मानते. रामजीलाल सुमन के बयान पर संसद समेत देशभर में हंगामा बरपा है. बीजेपी के साथ करणी सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सपा सांसद के खिलाफ हिंदी भाषी क्षेत्रों में जगह- जगह प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं.