आतिशी अस्थायी सीएम! : फिर जवाब में आतिशी ने ये लिखा
- एलजी वीके सक्सेना आहत हुए कहा- केजरीवाल ने आपका, मेरा और राष्ट्रपति का…
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) को एक पत्र लिखा है। एलजी ने सीएम को नए साल की बधाई दी साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा उनका अपमान किए जाने से आहत होने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि केजरीवाल ने आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री कहा है। संविधान में ऐसा कोई पद नहीं है और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था।
प्रशंसा: काम की
एलजी ने पत्र में लिखा कि आपको सीएम पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। तब से अब तक की अवधि में मैंने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सीएम पद पर आसीन व्यक्ति को सीएम का काम करता देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और ना ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर करते थे। वहीं आपने विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।
आपत्तिजनक लगा: काम चलाऊ CM घोषित करना
उन्होंने पत्र में आतिशी को लिखा कि कुछ दिन पूर्व आपके पूर्ववर्ती सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी काम चलाऊ सीएम घोषित किया जाना मुझे आपत्तिजनक लगा और इससे मैं आहत हुआ।
In a letter to Delhi CM Atishi, LG VK Saxena expressed objection to AAP national convenor Arvind Kejriwal calling Atishi a temporary Chief Minister
"…I found this very objectionable and I was hurt by it. It was not only an insult to you, but also to your appointee, the… pic.twitter.com/8Gf5gmlso7
— ANI (@ANI) December 30, 2024
जिम्मेदार: आपको ठहराया जाएगा
उपराज्यपाल ने पत्र में आगे लिखा कि यह सर्वविदित है कि आपको किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनाया गया। पिछले 10 सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की भयंकर कमी, कचरे के पहाड़ों का मुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, एक मुख्यमंत्री द्वारा, जिसको अस्थाई और काम चलाऊ घोषित किया जा चुका हो, 3-4 महीने में कुछ भी कर पाना कितना संभव है, यह सभी जानते हैं। इन क्षेत्रों में अपनी विफलताओं को आपके नेता ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया है, परन्तु CM के रूप में अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी ही मानी जाएगी।
CM पद: गरिमा धूमिल हुई
उन्होंने पत्र में लिखा कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल द्वारा आपकी उपस्थिति में अनाधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं सीएम के नाम पर ही महिलाओं संबंधित योजनाओं की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इसमें सीएम के पद और मंत्री परिषद की गरिमा भी धूमिल हुई है।
दिल्ली चुनाव: AAP की तैयारी तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election) की 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल घोषणाएं भी कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है। दोनों ही योजनाओं को लेकर दिल्ली में राजनीति भी तेज हो रही है।
UPDATE: 10 PM
आतिशी ने अब ये दिया जवाब
पत्र के जवाब में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदी राजनीति करने की बजाय उन्हें राष्ट्रीय राजधानी की बेहतरी पर ध्यान देना चाहिए।
CM @AtishiAAP replies to LG’s malice-driven letter; advises him not to act as BJP’s proxy and constructively help in serving citizens of Delhi pic.twitter.com/B7pLlEBYAe
— AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2024