दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रधानमंत्री मोदी सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची

0

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है । इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इस सूची में सांसद हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन शामिल हैं।

इस सूची में नरेन्द्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेन्द्र प्रधान, सरदार हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, डॉ. मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, भजन लाल शर्मा, नायब सिंह सैनी, वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत जय पांडा, अतुल गर्ग, डॉ. अलका गुर्जर, हर्ष मल्होत्रा, केशव प्रसाद मौर्य, प्रेम चंद बैरवा, सम्राट चौधरी, डॉ. हर्षवर्धन, हंसराज हंस, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), सरदार राजा इकबाल सिंह शामिल हैं।

11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार
भाजपा ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नामों की तीन सूची जारी कर चुकी है। अभी 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने 63 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *