Delhi Election 2025 Counting Date: दिल्ली के दिल की बात शनिवार को आ जाएगी सामने – यहां देखें नतीजे

0
  • जानें दिल्ली में कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, कब तक आ जाएंगे पूरे नतीजे?

Delhi Election Counting Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है। 08 फरवरी यानी कल यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है। लोगों ने 5 फरवरी को हुए मतदान में अपना काम कर दिया है और अब सभी दलों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम (EVM) में बंद है। फिलहाल ये सभी ईवीएम 19 जगहों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। इन्हीं 19 जगहों पर वोटों की गिनती भी होगी।

वोटों की गिनती कब शुरू होगी?

08 फरवरी यानि शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खुलेंगी यानी सरकारी कर्मचारियों और जिन बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान के दिन से पहले ही मतपत्र के जरिए वोट दिए थे, उनके वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें करीब आधे से एक घंटा लगेगा। इसके ठीक बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगी।

पूरे नतीजे: कितनी बजे तक आ जाएंगे ?

दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा सीटों में ईवीएम की संख्याओं के आधार पर अलग-अलग संख्या में राउंड तय किए गए हैं। कम राउंड वाली विधानसभा के नतीजे जल्दी आएंगे और ज्यादा राउंड वाली विधानसभा के नतीजे देर से आएंगे। 11.30 बजे से नतीजे आने शुरू हो सकते हैं] अगर किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आता है तो दो बजे के पहले-पहले लगभग सभी विधानसभाओं के नतीजें आ सकते हैं। जहां दोबारा गिनती की स्थिति बनती हैं, वहां देर शाम तक नतीजे मिलने की संभावना रहेगी।

नतीजे: यहां देखें

चुनाव आयोग की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। संभवतः 8.30 बजे बाद इस पोर्टल पर नतीजे अपडेट होना शुरू होंगे।

वोटों की गिनती कहां-कहां होगी ?

दिल्ली के 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यहीं पर ईवीएम रखी हुई हैं। किसी मतगणना केंद्र पर दो विधानसभा सीटों की गिनती तो किसी मतगणना केंद्र पर सात विधानसभा सीटों की गिनती होगी।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *