Delhi Election: रमेश बिधूड़ी ने दिया केजरीवाल को जवाब
-
बताया भाजपा का सीएम फेस
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Election) की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में आप पार्टी पहली ऐसी पार्टी बनी जिसने सबसे पहले सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। अब BJP की भी तीसरी सूची जारी हो गई है। इसी बीच भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस दावे का खंडन किया कि बिधूड़ी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं। बिधूड़ी ने इन अटकलों को “पूरी तरह से निराधार” बताया और इसे लेकर रविवार को एक पत्र जारी किया, जिसमें बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से स्पष्ट रूप से इनकार किया और इन अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया गया अभियान बताया।
‘मैं कोई दावेदार नहीं’: रमेश बिधूड़ी
Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) , BJP's candidate from Kalkaji against Delhi CM Atishi, accuses AAP leader Arvind Kejriwal of spreading propaganda against him. He said in a statement that he is not a claimant to any post, and it is baseless to refer to him as a chief ministerial… pic.twitter.com/0MxYg7HqTV
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा
“मेरे बारे में घोषणाएं करके, अरविंद केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है, और उन्होंने हार स्वीकार कर ली है क्योंकि यह स्पष्ट है कि दिल्ली के लोग उनसे व्यापक रूप से असंतुष्ट हैं। लोग खुद को चंगुल से मुक्त करना चाहते हैं। शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य सेवा घोटाला, शीश महल विवाद, टूटी सड़कें और गंदा पेयजल वाली दिल्ली अब कोई नहीं चाहता। दिल्ली के लोग अब भाजपा सरकार चाहते हैं।”
हम जो कहते हैं, वो करते हैं…
आतिशी जी बताएं उन्होंने कालकाजी को नर्क में धकेलने के अलावा क्या किया?#आ_रही_है_भाजपा#KalkaJiVidhansabha #BJP #RameshBidhuri pic.twitter.com/yXdaqEmEYO
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 12, 2025