Delhi Election 2025: जेल में बंद इस विधायक का केजरीवाल ने काटा टिकट, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
- 20 विधायकों के काटे टिकट, देखें पूरी लिस्ट
AAP Candidates Full List: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों (AAP Candidates List) की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं सीएम आतिशी (Atishi) कालकाजी सीट से चुनाव लडेंगी। इस सूची में पार्टी ने 20 विधायकों के टिकट काटे है। इसमें उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का नाम भी शामिल है। बता दें कि नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) मकोका केस में जेल में बंद है। पार्टी ने नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।
प्रत्याशी: पत्नी को बनाया
उत्तम नगर विधानसभा सीट से फिलहाल नरेश बाल्यान विधायक है। बाल्यान फिलहाल जेल में बंद है। ऐसे में पार्टी ने नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया है। नरेश बाल्यान ने उत्तम नगर से 2015 और 2020 में जीत दर्ज की थी। 2015 विधानसभा चुनाव में बाल्यान ने बीजेपी प्रत्याशी पवन शर्मा को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। वहीं 2020 विधानसभा चुनाव में बाल्यान ने बीजेपी के कृष्ण गहलोत को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
BJP को बड़ा झटका, चुनाव से पहले रमेश पहलवान पत्नी सहित AAP में शामिल
पत्नी को टिकट देने पर जताई खुशी
मेरे माता-पिता से लेकर मैं या मेरा परिवार या मेरे परिवार का हर सदस्य हमेशा आप लोगो की सेवा की है, आप लोगो ने भी बाल्यान परिवार को हमेशा से प्यार , समर्थन और सम्मान दिया है, आज आम आदमी पार्टी ने पूजा नरेश बाल्यान जी को उत्तमनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है, मैं उत्तमनगर… pic.twitter.com/CZh8wPp1cN
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) December 15, 2024
आप विधायक नरेश बाल्यान ने अपनी पत्नी को टिकट देने पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे माता-पिता से लेकर मैं या मेरा परिवार या मेरे परिवार का हर सदस्य हमेशा आप लोगो की सेवा की है, आप लोगो ने भी बाल्यान परिवार को हमेशा से प्यार, समर्थन और सम्मान दिया है, आज आम आदमी पार्टी ने पूजा नरेश बाल्यान को उत्तमनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है, मैं उत्तमनगर विधानसभा के सभी निवासियों, माननीय अरविंद केजरीवाल एवं सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, आप सभी से वादा करता हूं की हमेशा की तरह आप सभी की सेवा निरंतर जारी रहेगा और आप सभी अपना विश्वास बनाये रखेंगे।
AAP ने इनके काटे टिकट, देखें पूरी लिस्ट
पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। आप ने आज अपनी आखिरी चौथी सूची में 38 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। अब सभी 70 सीटों के लिए आप प्रत्याशियों का नाम स्पष्ट हो गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए, जबकि तीन विधायकों की उनकी जगह घर वालों को टिकट दिया गया है। वहीं केजरीवाल ने दूसरे दल से आए नेताओं को भी मौका दिया है।
दो नेता: बदली सीट
आप ने दो नेताओं की भी सीट बदली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की भी सीट बदली है। मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं केजरीवाल ने पहले ही साफ कह दिया था कि जिसका फीडबैक अच्छा नहीं होगा उस विधायक का टिकट काटा जा सकता है।
काटा: इन विधायकों का टिकट
1- उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बाल्यान का टिकट पार्टी ने काट दिया। नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
3- सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान की जगह चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अब्दुल रहमान ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। रहमान को कांग्रेस ने सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया है।4- तिमारपुर सीट से पार्टी ने दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को प्रत्याशी बनाया है।
5- आदर्श नगर से पवन शर्मा की जगह मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है।6- चांदनी चौक से विधायक प्रह्लाद साहनी का टिकट काट दिया है उनकी जगह पुरनदीप सिंह साहनी को प्रत्याशी बनाया है।
7- मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा की जगह जसबीर कराला को प्रत्याशी बनाया है।8- मादीपुर सीट से गिरीश सोनी की जगह राखी बिड़लान को टिकट दिया है।
9- जनकपुरी से राजेश ऋषि की जगह प्रवीण कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
10- पालम से पार्टी ने भावना गौड़ का टिकट काट दिया है उनकी जगह जोगिंदर सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।11- बिजवासन से भूपिंदर सिंह जून की जगह सुरेंद्र भारद्वाज पर भरोसा जताया है।
12- जंगपुरा से प्रवीण कुमार की जगह मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की सीट बदली है।13- देवली से प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
14- त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार की टिकट काट अंचना परचा को प्रत्याशी बनाया गया है।15- कृष्णा नगर से एसके बग्गा का टिकट काट उनके बेटे विकास बग्गा को प्रत्याशी बनाया है।
16- शाहदरा से रामनिवास गोयल इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उनकी जगह पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया है।
17- मटियाला से गुलाब सिंह की जगह सुमेश शौकीन को प्रत्याशी बनाया है।18- बुराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया है।
19- कस्तूरबा नगर सीट से पार्टी ने विधायक मदन लाल का टिकट काट रमेश पहलवान को टिकट दिया है। बता दें कि टिकट मिलने से एक घंटे पहले ही रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे।