Delhi Airport (IGI): बैग में 42 iPhone रख कर ला रही थी महिला… कस्टम अधिकारियों को हुआ शक तो फिर…

0
  • भारत में iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपए से शुरु है।

iPhone Smuggling : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने चार यात्रियों को आईफोन की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा। ये लोग कथित तौर पर विदेश से नए लॉन्च किए गए 12 आईफोन 16 प्रो मैक्स (IPhone 16 Pro max) डिवाइस अपने साथ ला रहे थे। आरोपी दुबई से इंडिगो की फ्लाइट ( Indigo 6E-1464) में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर पहुंचे। IGI दिल्ली पर कस्टम अधिकारियों ने इन्हें दबोच लिया।

महिला यात्री ने ऐसे छिपाए फोन
Apple ने पिछले महीने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max दुनिया भर में लॉन्च किया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर यह हाल के दिनों में हाई-एंड स्मार्टफोन की दूसरी महत्वपूर्ण जब्ती है। कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 अक्टूबर को ही एक महिला यात्री के वैनिटी बैग के अंदर छुपाए गए 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन जब्त किए थे।

महिला यात्री ने अपने वैनिटी बैग के अंदर टिशू पेपर में लपेटकर इन फोन को छिपाया था। महिला पैसेंजर हांगकांग से लौटी थी। कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका और उसके बैग की जांच में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन जब्त किए। इन Iphone की कीमत बाजार में 37 लाख रुपये से अधिक है।

भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत
भारत में iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये से स्टार्ट है। हांगकांग में इसी वेरिएंट की कीमत लगभग 1,09,913 रुपये है। वहीं दुबई (UAE) में इस वेरिएंट की कीमत 1,16,575 रुपये है। भारत के मुकाबले इन देशों में आईफोन के नए वेरिएंट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये कम होने के कारण स्मार्टफोन की तस्करी की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *