Congress: : महाराष्ट्र में 48 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, झारखंड में 7 नामो की सूची

0

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी की पहली सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी एनसीपी शरद गुट और शिवसेना उद्धव गुट के साथ महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है।

कौन कहां से उम्मीदवार?
महाराष्ट्र कांग्रेस की सूची के अनुसार, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सकोली से विधानसभा उम्मीदवार बनाए गए हैं। संगमनेर विधानसभा सीट से बालासाहब थोराट को मैदान में उतारा गया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम स्व. विलासराव देशमुख के दोनों बेटे धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से, तो अमित देशमुख को लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से प्रफुल्ल विनोद राव गुडधे को उम्मीदवार बनाया है।

मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी ने राज्य के पूर्व सीएम कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चह्वाण को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि डी. वाई. पाटिल के पोते ऋतुराज संजय पाटिल को कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं लिंगायत समुदाय के नेता सिद्धराम म्हेत्रे को पार्टी ने उनकी मौजूदा विधानसभा अक्कलकोट से ही प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ की बेटी ज्योति गायकवाड़ ने पार्टी ने धारावी सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया है।

यहां देखें महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी सूची:-

महायुति और महा विकास अघाड़ी में लड़ाई
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 7 नामों का एलान
कांग्रेस पार्टी ने इसके साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सात उम्मीदवारों की भी सूची जारी है।

यहां देखें झारखंड कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची:-

इसमें पाकुड़, बरही, कांके, पांकी, डालटेनगंज, बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामों का एलना किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *