कांग्रेस का आरोप, राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया, नीट पर बोलने नहीं दिया

0

नई दिल्‍ली. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह आरोप लगाया है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया. सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है. राहुल को एक मिनट नहीं बोलने दिया गया. नीट के मुद्दे पर उनका माइक बंद कर दिया है. हुड्डा ने कहा कि नीट पर चर्चा की मांग के दौरान राहुल का माइक बंद किया गया. नेता विपक्ष का माइक बंद करना शर्मनाक है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो गया है. सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले हरियाणा में देखने को मिले हैं. नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे को सदन में उठाया गया तो माइक स्विच ऑफ कर दिया गया. अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाएगा तो इसको लेकर अन्य सांसदों में गुस्सा तो होगा. हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.

संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में नीट के मुद्दे पर हंगामा होने लगा. कुछ देर के बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद जब कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो फिर वैसे ही होने लगा. विपक्षी दल पहले नीट पर चर्चा की मांग करने लगे. इसके बाद फिर लोकसभा की कार्रवाई को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट पेपर लीक के मुद्दे को उठाया. खरगे ने कहा कि नीट पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए. राज्यसभा में विपक्ष लगातार इसकी मांग करते रहे थे. इसके बाद यहां कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसद ‘पेपर लीक बंद करो’ की नारेबाजी लगे.

नीट मामले पर विपक्ष के हंगामे पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि नीट बड़ा मुद्दा है पर जांच जारी है. नीट के लाखों छात्र प्रभावित हैं. लाखों छात्र परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार एक्शन ले रही है. देवेगौड़ा ने सदन को सुचारू रूप से चलने की मांग की. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्ची के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हर मुद्दे पर अपना स्टैंड बदला है. हमने न नीति बदली और न ही निष्ठा. मोदी सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री बने हैं. भारत आज दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है. हमारा संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *