सीएम पिता, बेटा को डिप्‍टी सीएम बनाने की तीसरी बार कर रहे कोशिश

0

चेन्‍नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) चीफ एमके स्टालिन एक बार फिर अपने मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। उदयनिधि फिलहाल डीएमके सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं। पार्टी के खबरची के मुताबिक 22 अगस्त से पहले उदयनिधि की पदोन्नति हो सकती है। जूनियर स्टालिन को उप मुख्यमंत्री बनाने की यह तीसरी बार कोशिश हो रही है।

इससे पहले भी इसी साल दो बार उदयनिधि को राज्य का डिप्टी सीएम बनाने की कोशिश हुई थी लेकिन विवादों के चलते डीएम की उस योजना पर पानी फिर गया था। जनवरी में सनातन धर्म विवाद और बाद में कल्लाकुरिची शराब त्रासदी के कारण उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की योजना रद्द कर दी गई थी। बता दें कि उदयनिधि अगर उप मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह अपने पिता के पदचिह्नों पर बढ़ते हुए दिखेंगे।

उनके पिता और एमके स्टालिन भी 2009 लोकसभा चुनावों के बाद उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे। तब उनके पिता यानी उदयनिधि के दादा एम करुणानिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर और सरकार के अंदर उदयनिधि की सर्व स्वीकार्यता स्थापित करने के लिए और मुख्यमंत्री पिता पर बोझ हल्का करने के लिए उन्हें पदोन्नति दी जा रही है। पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की कि उदयनिधि की पदोन्नति निश्चित है और 22 अगस्त को सीएम स्टालिन की संयुक्त राज्य अमेरिका की निर्धारित यात्रा से पहले यह हो सकता है।

डीएमके सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि चूंकि 2026 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मुख्यमंत्री के बोझ को हल्का करने के की कवायद के तहत उदयनिधि को यह पदोन्नति दी जा रही है। इससे मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज से थोड़ी फुर्सत पाकर संगठन का काम देख सकेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *