आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर छापामारी
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसी सिलसिले में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के परिसरों और 14 अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के संबंध में देबाशीष सोम का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई ने बीते दिन एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (एमएसवीपी) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता में परिसरों पर छापेमारी की। इसके अलावा आसपास स्थित परिसरों में भी रविवार को छापे मारे गए। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे।
अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी के सात अधिकारी सुबह आठ बजे से घोष से बेलियाघाटा स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं, जबकि अन्य अधिकारी वशिष्ठ और चिकित्सा प्रतिष्ठान के फॉरेंसिक-मेडिसिन विभाग के एक और प्रोफेसर समेत अन्य से पूछताछ कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के एक बड़े दल के साथ सुबह करीब छह बजे घोष के आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व प्राचार्य ने दरवाजा खोला। केंद्रीय एजेंसी के अन्य अधिकारी हावड़ा में एक आपूर्तिकर्ता के घर गए। उन्होंने बताया कि वशिष्ठ से पूछताछ की जा रही है कि जब वह एमएसवीपी थे, तब अस्पताल में हुई वित्तीय अनियमितताओं के बारे में उन्हें कितनी जानकारी थी।
सीबीआई अधिकारियों के एक अन्य दल ने अस्पताल में पूर्व प्राचार्य के कार्यालय पर भी छापा मारा और वह शैक्षणिक भवन की कैंटीन (भोजनालय) में भी गया। उन्होंने वर्तमान प्राचार्य मानस कुमार बंद्योपाध्याय को सुबह अस्पताल पहुंचने और चिकित्सा प्रतिष्ठान में छापेमारी के दौरान उनके साथ रहने को कहा। मेडिकल कॉलेज नौ अगस्त को इसके सम्मेलन कक्ष में एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी दर्ज किए हैं।
The post आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर छापामारी appeared first on aajkhabar.in.