नए साल में अगर कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको ज्यादा भुगवान करना होगा। मारुति सुजुकी इंडिया समेत तीन वाहन निर्माता कंपनियों ने जनवरी से गाड़ियों की कीमतों में चार फीसदी तक वृद्धि को घोषणा की है।
मारुति ने शुक्रवार को बताया, कि परिचालन खर्च और इनपुट लागत बढ़ने से वाहनों की कीमत चार फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है। हालांकि, लागत का अधिकतर हिस्सा कंपनी खुद वहन करेगी। कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से होगी। जानकारों का कहना है, इस माह के अंत तक अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ाने को घोषणा कर सकती हैं।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया भी बढ़ाएगी दाम
कंपनी भी अपने वाहनों के विभिन्न मॉडल के दाम तीन फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा, मूल्य वृद्धि कच्चे माल की लगातार बढ़ती लागत और अन्य बाहरी कारकों का परिणाम है।
महिंद्रा तीन फीसदी तक बढ़ेगी वाहनों की कीमत
महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा, उसने अतिरिक्त लागतों को कम करने का प्रयास किया है। हालांकि, इसका एक हिस्सा ग्राहकों को देना होगा।