BSNL Services: बीएसएनएल नहीं बढ़ाएगा टेरिफ ग्राहकों के लिए 7 नई सेवाएं पेश

0

भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मंगलवार को सात नई सेवाएं पेश कीं। इनमें ‘स्पैम ब्लॉकर्स’ से लेकर स्वचालित सिम कियोस्क और डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवाएं शामिल हैं।

दूरसंचार कंपनी ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम देरी वाली 5जी संपर्क सेवा भी शुरू की है। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा, बीएसएनएल वर्षों से विभिन्‍न उपलब्धियां हासिल करते हुए लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा,अगले साल के मध्य तक बीएसएनएल के पास 1,00,000 4जी साइट होंगी, जिनमें से कुछ पर 5जी सेवा होगी।

उधर, कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रॉवर्ट रति ने कहा, हम निकट भविष्य में दूरसंचार सेवा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं करेंगे। हमारा ध्यान ग्राहकों का भरोसा जीतने पर है।

भारत की 5जी यात्रा
ज्ञात हो कि भारत में 5जी को आए 2 साल हो चुके हैं। 1 अक्टूबर 2022 का ऐतिहासिक दिन हमेशा याद किया जाएगा, जब देश में 5G की शुरुआत हुई थी। लेकिन अगस्त 2024 में, भारत उसी सूची में 20वें स्थान पर आ गया। वास्तव में, अप्रैल 2024 में भारत 15वें स्थान पर था। तो यह साफ है कि 5G की स्पीड ने भारत को ग्लोबल हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड एक्सेस के नक्शे पर लाकर खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं, 5G की शुरुआत ने 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवाओं के रोलआउट को भी सक्षम किया है। FWA उन क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छा है जहाँ फाइबर डिप्लॉयमेंट की समस्याओं के कारण फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं कराया जा सकता।

साथ ही ये भी ध्यान देने की बात है कि Jio, Airtel ने 5G नेटवर्क में बड़ी उपलब्धि हासिल की। जबकि BSNL की तरफ से भी कुछ समय पहले से इस नेटवर्क को रोल आउट करने का काम किया जा रहा था, जिसकी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस नेटवर्क की निगरानी कर रहे थे। हाल ही में इसकी टेस्टिंग का काम पूरा किया गया है। ऐसे में उमीद थी कि बहुत जल्द BSNL की तरफ से 5G नेटवर्क को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *