‘ भाजपा-कांग्रेस ने गौवंश के नाम पर किया धोखा ‘

0
  • शंकराचार्य का बड़ा बयान, बोले- ‘राजनीति छोड़ें साफ रहें’

Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand @Bhopal: गाय के लिए कानून को और मजबूत करने के लिए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मध्य प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है। उनका कहना था कि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने गोरक्षा के मुद्दे पर हमें धोखा दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मांग की है कि गाय को माता का दर्जा दे और सीएम मोहन यादव से आग्रह किया कि वे इस दिशा में साहसिक कदम उठाएं।

दरअसल भोपाल पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बातचीत में कहा कि गाय के लिए अच्छे काम की सराहना की जानी चाहिए। वहीं यदि कोई गलत करता है तो उसकी आलोचना भी होनी चाहिए। शंकराचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी गाय का अग्नि संस्कार नहीं किया जा रहा है। और इसकी जगह मुर्गी-मछलियों के लिए दाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सीएम यादव से कहा कि जैसे महाराष्ट्र की सरकार ने गाय का माता का दर्जा दिया है, ऐसे ही आप भी गाय को माता का दर्जा दें।

झरनेश्वर महादेव मंदिर में पादुका पूजन
ज्ञात हो कि इन दिनों शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का गो ध्वज स्थापना का कार्य यह चल रहा है। पूरे देश में गो प्रतिष्ठा के अंतर्गत प्रदेशों की राजधानियों में गो ध्वज स्थापना करते हुए भारत यात्रा पर चल रहे हैं, वे मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां झरनेश्वर महादेव मंदिर शंकराचार्य मठ में पादुका पूजन हुआ।

मां ललिताम्बा के दर्शन…
वहीं मां भगवती त्रिपुर सुंदरी ललिता्बा के उन्होंने दर्शन किए। उसके बाद गो ध्वजारोहण किया और धर्म सभा को संबोधित किया। धर्मसमा का आयोजन मानस भवन किया गया।

राजनीति छोड़ गाय के मामले में साफ रहें उन्होंने चेतावनी दी कि बहुसंख्यक जनता की आवाज को अनदेखा करना ठीक नहीं है। शंकराचार्य ने अंत में कहा राजनीति को छोड़कर गाय के मामले में साफ रहिए। जो खुद को हिंदू कहता है, उसे गौ भक्त होना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *