बिहार: 7 अप्रैल को पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में होंगे शामिल

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज (Political activities intensify) हो गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर पटना जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान वे पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. यह इस साल में उनका तीसरा बिहार दौरा होगा. इससे पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को भी पटना आ चुके हैं।
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में मुख्य फोकस
इस सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दे फोकस में रहेंगे:
– नमक सत्याग्रह आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम में बापू जी की भूमिका.
– शहीद बुद्धु नोनिया जी की स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक शहादत.
– अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी जी के बलिदान की गाथा.
– बाबू जगजीवन राम जी का स्वतंत्रता और सामाजिक समता में योगदान.
स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
राहुल गांधी इस दौरे के दौरान बिहार कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. कांग्रेस इस बार अपनी रणनीति को मजबूत करने और संगठन को सक्रिय करने के प्रयास में जुटी है।
अमित शाह ने भी भाजपा नेताओं को दिया जीत का मंत्र
बता दें कि बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी की अहम बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।