Bank Jobs : सरकारी बैंक में पीओ समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
- सैलरी 67000 रुपये
Bank Jobs : बैंक की नौकरी में अपना कॅरियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिसकी मदद से वे अपने कॅरियर को लेकर एक कदम आगे बढ़ा सकेंगे। जहां एक ओर हर तरफ बेरोजगारी को लेकर देश में अनेक लोग कई तरह की बातें करते देखे जा सकते हैं।
वहीं इस बीच नैनीताल बैंक की तरफ से बैंक में नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी बैंक ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन नैनीताल बैंक की वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर करना है।
नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें
nainitalbank.co.in
बैंक में पीओ, मैनेजर आईटी और सीए के पदों पर कुल 25 वैकेंसी है. जिसमें सबसे अधिक 20 वैकेंसी पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर की है. जबकि आईटी ऑफिसर और आईटी मैनेजर के पद पर 2-2 और सीए की 1 वैकेंसी है.
कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोबेशनरी ऑफिसर- 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. साथ में कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी है. काम का अनुभव होना जरूरी नहीं है. लेकिन बैंकिंग/फाइनेंशियल/इस्टीट्यूशन/NBFC में अगर एक से दो साल काम का अनुभव है, तो वरीयता मिलेगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन : क्लिक करें
https://www.nainitalbank.co.in/pdf/NOTIFICATION%20OF%20OFFICER%20IBPS.pdf
आईटी ऑफिसर (साइबर सिक्योरिटी)- कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष ब्रांच में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. इसके लिए भी अनुभव होना अनिवार्य नहीं है. लेकिन बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से संबंधित प्रोजेक्ट में काम का अनुभव हो तो चयन में वरीयता मिलेगी.
मैनेजर आईटी (साइबर सिक्योरिटी)- कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष इंजीनियरिंग ब्रांच में 60 फीसदी अंकों के साथ चार साल की बैचलर डिग्री. इसके लिए बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में कम से कम दो साल काम का अनुभव अनिवार्य है.
सीए- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) से एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट (ACA)/फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CFA) होना चाहिए. साथ ही कम से कम दो साल का अनुभव भी जरूरी है.
https://twitter.com/LtdNainital/status/1826235301880320373
कितनी मिलेगी सैलरी?
प्रोबेशनरी ऑफिसर/आईटी ऑफिसर- ग्रेड का पे स्केल 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-
2680/7-8592 रुपये और साथ में महंगाई सहित अन्य भत्ते.
मैनेजर आईटी/सीए- ग्रेड का पे स्केल 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-
85920 रुपये और साथ में महंगाई सहित अन्य भत्ते.
आवेदन शुल्क
नैनीताल बैंक में निकली भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. इसे डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है.