पटाखों पर प्रतिबंध सख्ती से लागू किया जाए, दिवाली से पहले दिल्ली सरकार का LG को लेटर
नई दिल्ली । दिल्ली में दिवाली से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने एलजी वीके सक्सेना से अपील की है कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया जाए। एलजी को यह लेटर ऐसे समय पर लिखा गया है जब एक सर्वे में सामने आया है कि प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या मे लोग आतिशीबाजी की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दिल्ली में कई जगह पटाखों की बिक्री हो रही है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलजी वीके सक्सेना को लिखे लेटर में अपील की है कि जो लोग पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल हैं उनके खिलाफ तेजी से और सख्त ऐक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस को लगातार निगरानी करनी चाहिए और दिल्ली की सीमाओं पर जांच बढ़ा देनी चाहिए।
प्रतिबंध के बावजूद पटाखों की बिक्री जारी
गोपाल राय ने एलजी को लिखे लेटर में कहा है कि पटाखे ना सिर्फ पर्यावरण पर बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और सांस रोग से पीड़ित लोगों को बुरी तरह प्रभावित करता है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मेरे संज्ञान में आया है कि प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली के कई बाजार में पटाखों की बिक्री हो रही है। दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर से ये पटाखे आ रहे हैं।’
पुलिस और अनुपालन एजेंसियों प्रतिबंध पर गंभीर नहीं : गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस और कानून अनुपालन एजेंसियों ने पटाखों पर प्रतिबंध को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान आतिशबाजी से वायु प्रदूषण बढ़ेगा और दिल्ली के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होगा। उन्होंने एलजी से सख्त ऐक्शन की अपील करते हुए लिखा, ‘मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत और सख्त ऐक्शन हो। दिल्ली पुलिस को पटाखों की रिटेल बिक्री करने वालों की नियमित जांच करनी चाहिए और दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों की तलाशी ली जाए।’