आकर्षण का केन्द्र बनी संत रामानुजाचाजर्य की घूमती हुई प्रतिमा

0

-विहिप के शिविर में लगा राम मंदिर का माडल

महाकुम्भनगर। प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 में बने विश्व हिन्दू परिषद के शिविर भरद्धाज आश्रम में लगी संत रामानुजाचार्य की विशालकाय घूमती हुई प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बनी है। विहिप के शिविर में लगी यह विशालकाय प्रतिमा बड़ी मनमोहक है जो लगातार चारों तरफ घूमती है। सेक्टर 18 में ओल्ड जीटीरोड, झूंसी पर आने वाले श्रद्धालुओं का यह प्रतिमा दूर से ही दिखाई पड़ जाती है। विहिप के सामने से गुजरने वाला प्रत्येक श्रद्धालु संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा को अवश्य रूककर देखता है। वहीं मुख्य प्रवेशद्वार से विहिप के शिविर में घुसते ही बाएं हाथ पर राम मंदिर का माडल भी रखा है। राम मंदिर के बगल रामानुजाचार्य की छोटी प्रतिमा भी रखी है। विहिप के शिविर में आया हर व्यक्ति राम मंदिर के समक्ष आकर रामलला का दर्शन जरूर करता है।

विश्व हिन्दू परिषद के संगठन महामंत्री मिलिन्द पराण्डे ने बुधवार को विहिप के शिविर में स्थित भगवान श्रीराम की अयोध्या के समरूप मूर्ति का पूजन एवं अनावरण किया तथा संत रामानुजाचार्य की घुमती हुई प्रतिमा का भी पूजन-अनावरण किया।

इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, विहिप के सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपाण्डे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *