Assam: पंचायत चुनावों में BJP का परचम, निर्विरोध निर्वाचित 348 सीटों में से 325 पर NDA की जीत

0

गुवाहाटी। असम (Assam:) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में पंचायत प्रणाली (State Panchayat System) की कुल 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ है, जिनमें से 325 सीटें भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) (National Democratic Alliance(NDA) ने जीती हैं। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए मतदान दो चरणों में दो मई और सात मई को कराए जाएंगे। सरमा ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी।

भाजपा नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए ने पहले ही 37 जिला परिषद (35 भाजपा और दो असम गण परिषद) और 288 आंचलिक पंचायत (259 भाजपा और 29 असम गण परिषद) सीटें निर्विरोध जीत ली हैं।’’ सरमा द्वारा साझा किए गए चार्ट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने आंचलिक परिषद की 15 सीटें निर्विरोध हासिल की हैं जबकि कांग्रेस ने 9 और एआईयूडीएफ ने एक सीट निर्विरोध जीती है।

विशाल और अभूतपूर्व जनादेश
सरमा ने कहा, ‘‘यह असम के राजनीतिक इतिहास में एक विशाल और अभूतपूर्व जनादेश है। यह राजग और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति असम के लोगों के असीम विश्वास और अपार प्रेम को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि जब अंतिम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, तो यह संख्या और भी प्रभावशाली होगी।’’

निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी होगी
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी। ग्राम पंचायतों में कुल 21,920 सीटें, आंचलिक परिषदों में 2,192 सीटें और जिला परिषदों में 397 सीटें हैं। राज्य के 34 जिलों में से 27 में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जबकि शेष सात स्वायत्त परिषदों द्वारा शासित हैं। पंचायत चुनावों में कुल 1.80 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *