अरुणा ईरानी ने बताया आखिरी दिनों में कैसा था एक्टर मनोज कुमार का हाल, ‘उनके फेफड़ों में भर जाता था’ पानी

नई दिल्ली, मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बॉलीवुड के सितारे दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनकी को-स्टार अरुणा ईरानी ने बताया आखिरी दिनों में कैसा था एक्टर का हाल।
मनोज कुमार की को-स्टार अरुणा ईरानी ने बताया कैसा था एक्टर का हाल; ‘उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था’
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन काफी दुखभरा है। खबर आई कि देश के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया। बॉलीवुड सितारे मनोज कुमार के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्टर के बारे में बात करते हुए उन्हें अपना गुरू बताया। साथ ही, उन्होंने बताया कि आखिरी दिनों में मनोज कुमार का हाल कैसा था। उन्होंने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था।
मनोज कुमार को बताया अपना गुरू
ई टाइम्स से खास बातचीत में अरुणा ईरानी ने कहा, “वो मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म उपकार उनके साथ की थी- एक महान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर। उनकी पत्नी भी बहुत प्यारी इंसान हैं, और हमें उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्पेशल केयर मिलती थी। मैं उनकी लगभग हर फिल्म में होती थी। अगर उन्होंने 10 फिल्में की हैं, तो मैं उनमें से 9 फिल्मों का हिस्सा रही।”
अरुणा ईरानी ने कहा कि वो खुबसूरत दिल के साथ एक शानदार व्यक्ति थे। उन्होंने आगे कहा कि जब हम किसी के साथ काम करना पसंद करते हैं तो हम केवल उन्हें उनके काम के लिए याद नहीं करते हैं, ब्लिक उनके साथ बिताए समय को भी याद करते हैं।
आखिरी दिनों में कैसा था एक्टर का हाल
मनोज कुमार का निधन लंबी बीमारी के चलते हुआ है। उनकी बीमारी के बारे में बात करते हुए अरुणा ईरानी ने कहा, “वक्त और उम्र के खिलाफ कोई नहीं जा सकता। वो काफी लंबे वक्त से बीमार थे। कुछ महीने पहले मैं उसी अस्पताल में भर्ती थी क्योंकि मेरे पैर में फ्रेक्चर था, और वो भी वहां थे। मैं अपनी चोट की वजह से उनसे मिल नहीं जा पाई थी।”
फेफड़ों में भर जाता था पानी
उन्होंने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था और वो इलाज के लिए वहां आते थे, कुछ दिन एडमिट होते थे और फिर घर वापस जाते थे। उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हम उन्हें बहुत ज्यादा याद करेंगे, लेकिन अंत में हम सभी को एक ना एक दिन जाना ही है।