अमित शाह आज हरियाणा के अग्रोहा में मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और ICU की सौगात

0

अग्रोहा/हिसार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार को अग्रोहा (Agroha) स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (Maharaja Agrasen Medical College) को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। शाह सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में पीजी हॉस्टल का शिलान्यास, आईसीयू और महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। प्रतिमा का अनावरण रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर किया जाएगा। प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रविवार शाम तक समारोह संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त अनीश यादव ने मेडिकल कॉलेज सभागार में बैठक रखी। उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से संबंधित तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और अन्य किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

यह सौगात मिलेगी
मेडिकल कॉलेज परिसर में 32 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आईसीयू का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 20 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनवारण करेंगे। पीजी स्टूडेंटस के लिए बनने वाले 60 कमरों के छात्रावास भवन की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में होगा। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि पहले 8 बेड का आईसीयू था, अब इसे बढ़ाकर 32 बेड कर दिया है। चार गुणा क्षमता वाले नए आईसीयू भवन में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स सहित कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे।

सीएम का यह रहेगा कार्यक्रम
सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर सीए नायब सैनी का हेलिकॉप्टर हेलिपेड पर उतरेगा। इसके बाद 11 से दोपहर 2 बजे तक वह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. डीपी वत्स के आवास पर उनकी मां के निधन पर शोक जताने जाएंगे। दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर वाया रोड सेक्टर 9-11 में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह के निधन पर शोक जताने जाएंगे। अपराह्न 3:30 बजे उनका हेलिकॉप्टर एचएयू के गिरी सेंटर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा।

अधिकारियों की ड्यूटियां लगाईं
उपायुक्त अनीश यादव ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का दायित्व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को सौंपा गया, जबकि मुख्य मंच और आतिथ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा और एसडीएम ज्योति को दी गई है। चिकित्सा सुविधाओं के लिए सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत को एम्बुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *