Zero Terror Plan: ‘आतंकवाद को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता’

0
  • जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बैठक में अमित शाह बोले…

Zero Terror Plan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर सुनिश्चित करने में अर्धसैनिक बलों की भूमिका पर बल दिया। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) को कड़ी निगरानी, ​​सीमा ग्रिड को मजबूत करने और निगरानी और सीमा सुरक्षा के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जीरो घुसपैठ (Zero-Infiltration) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (Intelligence Bureau), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

गृहमंत्री ने CRPF को दिए ये निर्देश

बैठक के दौरान अमित शाह ने CRPF को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ तालमेल जारी रखने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए प्रतिबद्ध है।’उन्होंने CRPF की शीतकालीन कार्ययोजना की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि क्षेत्र में वर्चस्व में कोई कमी न रहे। गृहमंत्री ने जम्मू क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने और ऊंचाइयों पर वर्चस्व कायम करने का निर्देश दिया।

https://twitter.com/AmitShah/status/1889339618493104332

खुफिया जानकारी जुटाने में टेक्नोलॉजी के महत्व को दोहराया

अमित शाह ने बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में कार्यरत खुफिया तंत्र की समीक्षा की और एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण खुफिया जानकारी जुटाने के लिए कवरेज और पैठ बढ़ाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने खुफिया जानकारी जुटाने में टेक्नोलॉजी के महत्व को दोहराया। अमित शाह ने कहा, “आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगरानी, ​​नार्को-आतंकवाद के मामलों पर शिकंजा कसना और जम्मू-कश्मीर में पूरे आतंकी तंत्र को खत्म करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। जम्मू-कश्मीर में ‘जीरो टेरर प्लान’ के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।”

JK में IED ब्लास्ट दो जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के लालेली में एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में कहा अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट हो गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *