Amit Shah ने किया बड़ा ऐलान, मुफ्त गैस सिलेंडर दो बार मिलेंगे…

0

Jammu Kashmir Election 2024: 21 सितम्बर को जम्मू पहुंचे अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी रैली के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने मुस्लिम त्योहारों यानि ईद और मुहर्रम पर फ्री सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने की घोषणा की। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए गए हैं। साथ ही संकल्प पत्र की बात करते हुए कहा की हर घर की सबसे बड़ी महिला को साल में एक बार 18 हजार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा अगर बीजेपी की जीत होती है तो किसानों को मिलने वाले 6 हजार को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाएगा। कृषि के बिजली बिल की दरों में 50% की कटौती करेंगे और 500 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।

वादे: अग्निवीरों को कोटा देने के साथ…
वादे करते हुए अमित शाह कहते हैं की जम्मू में मेट्रो लगाएंगे, तवी में रिवर फ्रंट और यहां तक पुंछ-रजौरी की पहाड़ियों में पहलगांव जैसा ही एक पर्यटन का शहर बनाया जाएगा, जिससे मेंढर, पुंछ-रजौरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा की हम अग्निवीरों को 20% कोटा देंगे। 5 लाख सरकारी नौकरी जम्मू कश्मीर में देने का काम बीजेपी करेगी। दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे। किश्तवाड़ में आयुष हरबल पार्क, जम्मू में आईटी हब, उधमपुर में फार्मास्यूटिकल हब, दो से तीन पर्यटन के पहलगांव जैसे शहर बनाकर टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे।

तीन परिवार का शासन खत्म करेंगे
अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की 2014 में मोदी जी की सरकार नहीं आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते और यह चुनाव तीन परिवार (अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार) के शासन को खत्म करने वाला है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि, बीजेपी कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *